खामगांव के पलसी (बु) ग्राम में अजीबोगरीब घटना
खामगांव
तहसील के पलसी (बु) ग्राम में सुबह घर में खाना पका रही महिला के गले से मंगलसूत्र और हाथ से चूड़ी पर किसी अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया. अचंभित कर देनेवाली इस घटना से गांव में खलबली मची हुई है. किसी को पता नहीं चल पाया कि चोरी कब और कैसे हुई.
13 जुलाई की सुबह 9 बजे सुनीता पानझाडे (30) अपने घर के किचन में खाना पका रहीं थी. इस बीच उनका सिर घूमने लगा. चक्कर आने लगा. वे किचन से बाहर आईं. उनकी चचेरी सास लीलाबाई पानझाडे उस समय वहीं थी. उन्होंने देखा कि सुनीता के सिर पर लाल रंग डला हुआ है.
जब सुनीता की हालत कुछ सुधरी तो उसकी नजर हाथ पर पड़ी. हाथ में पटले नहीं थे. गले से मंगलसूत्र भी गायब था. वह समझ ही नहीं पाई कि चोरी कब और कैसे हो गई. गांव में खलबली मचानेवाली इस 19 हजार के माल की चोरी की घटना की शिकायत खामगांव पुलिस ने दर्ज की है. पुलिस चोर को खोजने में लगी है.
representational Pic