Published On : Mon, Jul 14th, 2014

खामगांव : शेगांव कृषि उपज मंडी के सचिव ने की ख़ुदकुशी

Advertisement


खामगांव

Gotu Patil
शेगांव कृषि उपज मंडी के सचिव विश्वेश्वर पाटिल (38) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. 14 जुलाई को सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वे अपने पीछे पत्नी मृणाली (प्राचार्य माउली कॉन्वेंट), बेटी, माँ, भाई, चाचा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.

बताया जाता है कि शेगांव के पूर्व नगराध्यक्ष गजाननदादा पाटिल के पुत्र विश्वेश्वर उर्फ़ गोटू ने रविवार को स्थानीय भवानी अर्बन क्रेडिट को. ऑप. सोसाइटी के कार्यालय में गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

रविवार होने के कारण सोसाइटी का दफ्तर बंद था. गोटू दोपहर तीन बजे घर से कार्यालय की चाबी लेकर निकले. जब देर रात तक गोटू घर नहीं लौटे तो घर के लोगों ने नौकर को सोसाइटी के दफ्तर उन्हें बुलाने के लिए भेजा. नौकर कार्यालय पहुंचा तो दफ्तर का शटर खुला हुआ था. वह भीतर घुसा तो अचंभित रह गया. विश्वेश्वर पाटिल को फांसी के फंदे से लटका पाया. कुछ ही देर में खबर पूरे शेगांव में फ़ैल गई.घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement