Published On : Thu, Jul 24th, 2014

कोराडी : एन.डी.सी.सी नागपुर जिला को-ऑपरेटिव बैंक शाखा कामठी सभी जमाकर्ताओं की रकम वापस करे – वि. बावनकुले

Advertisement


कोराडी

bawankule
नागपुर जिला – को-ऑपरेटिव बैंक आर्थिक दिवालिया घोषित किए जाने से व बड़े पैमाने में आर्थिक व्यवहार व अनियमितता होने से यह बैंक बंद की गई थी. अनेक गरीब नागरिकों की रकम इस बैंक में जमा होने से जमाकर्ताओं को रकम वापस ना किये जाने पर नागरिकों में असंतोष निर्माण हुआ है.

कामठी शहर व कामठी (ग्रा) के नागरिकों ने वि.चंद्रशेखर बावनकुले के तरफ एन.डी.सी.सी बैंक के खिलाफ शिकायत की तथा विधायक बावनकुले ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी, नागपुर को 18 जुलाई को पत्र दिया था. उस पत्र में उन्होंने कहा की महाराष्ट्र सरकार ने बैंक को 93 करोड़ की आर्थिक मदत की है. इसके बावजूद भी एन.डी.सी.सी बैंक शाखा कामठी व वि.स. क्षेत्र के उच्च शाखा से जमाकर्ताओं को जमा रकम और ब्याज नागरिकों को क्यों नहीं मिल रहा ? जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में तत्काल जाँच करके नागरिकों को जमा रकम वापस करने की मांग की है.