छह लाख का नुकसान
कोंढाली
बाजार मार्ग के सबा गिफ्ट हाउस में 5 जुलाई को रात करीब दो बजे लगी आग में सबा गिफ्ट हाउस की सारी चीजे जलकर ख़ाक हो गई. इसमें छह लाख रूपये का नुकसान होने की जानकारी सबा गिफ्ट हाउस के मालक फिरोज पठान ने दी है.
मिली मिली जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 1 से डेढ़ बजे के बीच चोर अज्ञात चोर पिछले हिस्से का चैनल गेट तोड़ दूकान में दाखिल हुए. पहली मंज़िल पर पहुँचने के बाद चोरों ने दुकान में रौशनी नहीं होने की वजह से दूकान का जायज़ा लेने के लिए क़ाग़ज़ जलाया ऐसि आषंका जताई जा रही है. कयास लगाया जा रहा है की वो कागज़ फोम की कुर्सी पर गिरा जिससे आग़ लगी. हादसे में दूकान में रखे फ़्रिज़, एलसीडी, एलईडी जैसी कीमती चीज़ें भी जलकर ख़ाक हो गई. रात तकरीबन 2 बजे पठान परिवार की नींद खुली और उन्होंने आग़ का तान्डव देखा. लोगों ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तबतक सबकुछ ख़ाक मे तब्दिल हो चुका था.
file pic