Advertisement
एसडीओ ने अवैध बताकर दिए तोडने के आदेश
कोंढाली

कोंढाली ग्राम पंचायत अंतर्गत सोनेगांव परिसर में कत्लखाने के अवैध निर्माण को ग्राम पंचायत के विरोध के बावजूद धड.ल्ले से निर्माण शुरू है. इस अवैध निर्माण को तत्काल रोकने के लिये आज कोंढाली बंद तथा सर्वपक्षीय गोमाता बचाव रैली का आयोजन किया गया.कोंढाली की चाय-पान की दुकान सहित सभी व्यापारी प्रतिष्ठान आज सुबह से बंद रहे. कोंढाली की अधिकांश स्कूलों को छुटी दे दी गई. दोपहर 12 बजे गोमाता बचाव रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 5 हजार लोग शामिल हुए. रैली का समापन एक सभा में किया गया. इसमें काटोल के उपविभागीय अधिकारी अविनाश कातडे ने इस कत्लखाने के निर्माण को अवैध बताया तथा इसे तोड.ने के आदेश दिए. रैली में उपसरपंच ललितमोहन कालबांडे, प्रमोद चाफले, संजय राउत, यादव बागडते, बाबा फिस्के, मुन्नासिंह सेंगर, शांताराम कालबांडे, विनोद मुंधडा, मंगेश भोले, योगेश सरोदे सहित लगभग 5 हजार लोग शामिल हुए.
Advertisement