Published On : Thu, Jul 17th, 2014

कामठी : 268 विद्यार्थियों को साइकिलें, विभिन्न वस्तुएं वितरित

Advertisement


कामठी पंचायत समिति का आयोजन


कामठी

cycle
कामठी तालुका के जरूरतमंद विद्यार्थियों को जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग की ओर से और कामठी पंचायत समिति के माध्यम से साइकिल और अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया. वितरण पंचायत समिति कामठी की समाज कल्याण सभापति दुर्गा सरियाम के हाथों किया गया. इस मौके पर तालुका के कुल 268 विद्यार्थियों को विभिन्न वस्तुएं दी गर्इं.

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कुंदा आमधरे, सरिता रंगारी. नाना कंभाले, विनोद पाटिल, पंचायत समिति की सभापति संगीता तांबे, उपसभापति विमल साबले, पंचायत समिति के सदस्य देवेंद्र गवते, केसर बेलेकर, मदन राजुरकर, श्रावण बागड़े, नरेश शेंडे, अनिता शेंडे, प्रशासकीय अधिकारी बेला सोनटक्के, कृषि अधिकारी डी. लिखार, पालक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

जिला परिषद सदस्य कुंदा आमधरे ने इस अवसर पर कहा कि जिला परिषद के माध्यम से क्रियान्वित संपूर्ण योजनाओं को तालुका के अंतिम घर तक पहुंचाया जाएगा. प्रास्ताविक भाषण अरविंद अंजुरकर ने किया, कार्यक्रम का संचालन प्रवीण नागरगोले और आभार प्रदर्शन मनोज भोयर ने किया.