Advertisement
उमरखेड
इंडियन मेडिकल असोसिएशन, वैद्यकीय संघटन, रोटरी क्लब व औषध विक्रेता संघ ने डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में संयुक्त रूप से भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया था.
तहसीलदार सचिन शेनाड ने इस समय अपने भाषण में कहा की डॉक्टर ये समाज का आदर्श वर्ग है औऱ समाज सेवा के लिए समर्पित है. आगे बोलते हुए तहसीलदार सचिन शेनाड नए कहा की प्रतिवर्ष इस तरह के शिबिर का आयोजन डॉकटर वर्ग की ओर से किया जाना चाहिए. इंडियन मेडिकल असोसिएशन की ओर से तहसीलदार सचिन शेनाड का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम के दौरान ज्येष्ठ डॉक्टरों का शॉल और श्रीफल देकर सत्कार किया गया. डॉ एम आर गंधेवार, डॉ प्रकाश सिंगम, डॉ एम एम चिन्नावार, डॉ या मा राऊत, डॉ कुसुम चिन्नावार का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में जाने माने डॉक्टर्स, रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement