Published On : Fri, Jul 18th, 2014

अमरावती : 25 हजार की घूस लेते आदिवासी अपर आयुक्त पकड़ा गया

Advertisement


अमरावती

स्थानीय आदिवासी विकास कार्यालय के अपर आयुक्त भास्कर वालिंबे को आज दोपहर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वालिंबे के आदेश के मुताबिक लिपिक कालीदास मेश्राम यवतमाल जिले के दिग्रस के किसी व्यक्ति से रिश्वत स्वीकार कर रहा था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी विकास कार्यालय ने एक छात्रावास के लिए एक बिल्डिंग किराए पर ली थी. उसी बिल्डिंग का किराया जब मकान-मालिक ने मांगा तो अपर आयुक्त वालिंबे से मकान मालिक से 25 हजार की मांग कर डालीि. मकान मालिक को यह बात कुछ हजम नहीं हुई और वह सीधे एसीबी कार्यालय पहुंच गया और शिकायत दर्ज करा दी. इसी शिकायत के आधार पर एसीबी के अधीक्षक अरविंद सालवे के मार्गदर्शन और निरीक्षक सचिंद्र शिंदे के नेतृत्व में एसीबी टीम ने जाल बिछाकर वालिंबे को धर दबोचा.

Representational Pic

Representational Pic