Published On : Fri, Jul 18th, 2014

बुलढाणा जिले की 13 तहसीलों में कोतवाल-भरती 19 जुलाई से

Advertisement


बुलढाणा

बुलढाणा जिले के 13 तहसीलदारों के अधीनस्थ कोतवालों के रिक्त पदों की भरती का कार्यक्रम तहसील स्तर पर घोषित कर दिया गया है. कोतवालों का भरती-कार्यक्रम 19 जुलाई से 1 सितंबर तक चलेगा. जिलाधीश किरण कुरुंदकर ने उम्मीदवारों से इसका लाभ उठाने की अपील की है.

घोषित भरती कार्यक्रम के अनुसार कोतवाल भरती की घोषणा 19 जुलाई को होगी, जबकि आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त रहेगी. योग्य उम्मीदवारों के नामों की पड़ताल के बाद 4 अगस्त को सूची जारी की जाएगी. इस पर 6 अगस्त तक आपत्तियां ली जा सकेंगी. आपत्तियों के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची और उम्मीदवारों को परीक्षा प्रवेश पत्र 10 अगस्त तक भेजा जा सकेगा.

कार्यक्रम के अनुसार लिखित परीक्षा और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 17 अगस्त को होगी. 18 अगस्त को मौखिक साक्षात्कार होगा और चयन सूची 25 अगस्त को प्रकाशित कर दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश 28 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा. 1 सितंबर को जिलाधीश कार्यालय में अंतिम रिपोर्ट पेश की जाएगी.

Representational pic

Representational pic