Published On : Tue, Sep 9th, 2014

अमरावती : रीना नंदा बनीं महापौर और शेख जफर उपमहापौर


राष्ट्रवादी कांग्रेस फ्रंट और कांग्रेस के मोर्चे ने बाजी मारी


Amravati Mayor
अमरावती

राष्ट्रवादी कांग्रेस फ्रंट और कांग्रेस के मोर्चे (आघाड़ी) की श्रीमती रीना कौर नंदा आखिर अमरावती की महापौर चुन ली गर्इं. मोर्चा के ही शेख जफर शेख जब्बार को उपमहापौर चुना गया.

इस चुनाव में कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बजाय राष्ट्रवादी कांग्रेस फ्रंट (खोडके गुट) को समर्थन देते हुए एक नए गठबंधन को जन्म दिया था. इससे राष्ट्रवादी कांग्रेस इस चुनाव में अलग-थलग पड़ गई थी. महापौर के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस फ्रंट (खोडके गुट) की उम्मीदवार रीना नंदा को 47 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना-भाजपा युती की उम्मीदवार रेखा तायवाड़े को 21 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. बसपा की गुंफा मेश्राम को 3 और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सपना ठाकुर को केवल 8 मत मिले.

उपमहापौर पद के चुनाव में 47 वोट लेकर शेख जफर विजयी रहे, जबकि शिवसेना-भाजपा युती के झाबा अंबाडकर को 21 वोट, बसपा के दीपक पाटिल को 3 वोट मिले. इस चुनाव में जनविकास कांग्रेस तटस्थ रही. बसपा में भी फूट पड़ गई थी और उसके 3 नगरसेवकों ने मोर्चे को समर्थन दिया.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement