Advertisement
एल बी टी हटाने, लोडशेडिंग बंद करने और किसानो को खाद, बीज, कीटनाशक घर पर पहुंचाने की मांग
अमरावती
अमरावती जिले व अमरावती मनपा क्षेत्र को एल बी टी मुक्त किए जाने, लोडशेडिंग बंद किए जाने किसानो को खाद, बीज, कीटनाशक घर पर पहुंचाने का आदेश एजेंसियों को देने और जल्द से जल्द किसानों को क़र्ज़ देने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमानी संघटना की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया. विषयों को विधानसभा के ग्रीष्मकालीन अधिवेशन के ख़त्म होने के पहले राज्य सरकार के पास भेजकर मजूरी लेने की मांग की गई है. अगर जल्द ये मांगे पूरी नहीं हुई तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी संघटना की ओर से दी गई है.