Advertisement
वर्धा
देवली के यशोदा नदी के पास हुए एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक देवली रहवासी पुरषोत्तम झिलपे (55) बताया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुरषोत्तम झिलपे अपनी दुपहिया क्र. एम एच 32-एच-8773 पर सवार हो जा रहे थे जब अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में पुरषोत्तम झिलपे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने अज्ञात वाहनचालाक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.