Advertisement
सारखणी
तालुका किनवर, मौजा गौरी मे कुएँ मे नहाने गए दो बालकों की डुबने से मौत हो गई. मृतकों में गंगण ईश्वर राठोड (9) और बादल मनोहर चौहान (13) का समावेश है. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के आसपास तपते सूरज की गर्मि से राहत पाने लिये दोनो बालक गांव के हि पास विट्ठल दगडू राठोड़ के कूएं पर नहाने के लिए गए थे. जानकारी के मुताबिक़ तैरना नहीं आने की वजह से दोनो बालक डूब गए. घटना से गांव में शोक की लहर है.
सिंदखेड पुलिस ने कुएं से शवों को निकाल पोर्स्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
Advertisement