Advertisement
गोंदिया
सालेकसा तहसील के ग्राम पुराडा में 24 अप्रैल के सुबह 10.30 बजे के दौरान दो व्यक्तियों ने एक दुसरे पर उभारी से वार कर दिया. इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों गुटो के 3 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सुत्रों के अनुसार फिर्यादी यह घर पर मौजुद था। इसी दौरान आरोपी मोहन भुवनसिंग बघेले उम्र (50) तथा राधेश्याम रतनसिंग पुंगडे उम्र (30) निवासी पुरडा ने आपसी में सांठगांठ कर फिर्यादी के घर के आंगन में आकर बैलबंडी से उभारी निकाली औश्र भीतर अनाधिकृत प्रवेश करते हुए तू गांव में हमारे विरोध में चुगली क्यों करता है? एैसा बोल फिर्यादी के सिर पर उभारी से वार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसी प्रकरण के संदर्भ में फिर्यादी मोहन भुवनसिंग बघेले उम्र (50) द्वारा छन्नुलाल महालू नागरीकर के खिलाफ 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस सुत्रों के अनुसार मोहन बघेले ने अपने मित्र के साथ छन्नुलाल के घर जाकर तु हमारी चुगली गांव में क्यों करता है? एैसा पूछा जिसपर आरोपी ने विवाद करते हुये फिर्यादी के हाथ से उभारी छीनकर उसके सिर पर वार कर दिया. मामले की आगे की जांच पुलिस हवलदार बेदरकर कर रहे है.
Advertisement