
गड्डीगोदाम में समाज भवन के निर्माणकार्य का भूमिपूजन
सिविल लाइन्स प्रभाग अंतर्गत गड्डीगोदाम परिसर में सुदर्शन दुर्गामाता मंदिर के सामने के चौक में समाजभवन के निर्माणकार्य का भूमिपूजन भी मुलक के हस्ते किया गया.यह निर्माणकार्य वर्ष भर में पूरा किया जायेगा।इस समाजभवन का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को अल्प दर में मिलेगा।मूलक ने उक्त समाजभवन के लिए दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत २९ लाख रूपए की निधि उपलब्ध करवाई।भूमिपूजन कार्य का आयोजन जयंत टेम्भुरकर ने किया,इस अवसर पर नगरसेवक देवा उसरे,निसार खान,इक़बाल भाई,बाबा इन्दूरकर,सुरेश अरखेल,शिवराज गुप्ता,दशरथ डकाहा,बंटी डकाहा,शांतनु अरखेल,विशाल डकाहा,जेवियर पिल्लै,शंकर बक्सरिया,नितेश बक्शी,पापा समुंद्रे,विक्की हाटे,अर्पणा नाईक,रोहित अरखेल,नरेश जेरपोत,निर्मल डेविड आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मुलक
नागपुर शहर कांग्रेस कमिटी अंतर्गत धरमपेठ प्रभाग के शंकरनगर स्थित कांग्रेस के कार्यालय में राज्यमंत्री मुलक ने सदभावना भेंट दी.इस अवसर पर कार्यालय में उपस्थित कांग्रेसी पदाधिकारी सह कार्यकर्ताओ से सविस्तार चर्चा की.प्रारम्भ में प्रभाग क्रमांक ५२ के अध्यक्ष पराग कुलकर्णी ने मूलक का स्वागत-सत्कार किया।इस अवसर पर ध्रुव नारायण जैस्वाल,सन्देश सिंघलकर,कमलेश पाटिल,संजय खोडे,राजेंद्र वारके,अधिवक्ता यशवंत आडवाणी,कैलाश कनोजिया,गणेश श्रीवास,मनोज ध्रुव,मनोज कोवे,बबलू पठान,शहीद खान,सुनील लछवानी आदि उपस्थित थे.
मिलीं लंबित अनुकम्पा नौकरियां
महावितरण में कार्यरत रहते जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी,ऐसे मामले में मूलक ने अनुकम्पाधारको की सभी कागजी करवाई पूर्ण कर उन्हें महावितरण में समाहित किया। मुलक के प्रयास से अब तक १५० से अधिक अनुकम्पाधारको को नौकरी मिल चुकी है.इस महत्वपूर्ण पहल पर घनश्याम मांगे,इन्दुताई पुंड,भाऊराव कापसे,हनुमान वानखेड़े,पांडुरंग शिंगने,तुकाराम चौधरी,अशोक इंगोले,भीमराव फूसे आदि ने स्वागत-सत्कार किया।









