Advertisement
मेलघाट
मेलघाट विधानसभा कि, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी के लिए धारणी तहसील के निवासी रमेश पटल्या मावसकर ने नागपूर आपूर्ति विभाग पद से वी.आर.एस. ले लिया है. पुर्व विधायक पटल्या गुरूजी जिन्होंने 20 वर्ष पहले भाजपा से उम्मीदवारी दाखिल कर जित हासिल की थी अब उनके सुपुत्र रमेश मावसकर भाजपा की दावेदारी के जुगाड़ में दिख रहे है.
राजनैतिक क्षेत्र में इस बात को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. भाजपा रमेश मावसकर को उम्मीदवारी देती है या नहीं इस पर मेलघाटवासियों का ध्यान लगा है.