Published On : Fri, Aug 8th, 2014

धारणी : आदिवासियों के साथ हो रहा खिलवाड़

Advertisement


श्रावण बाल, इंदिरा आवास के पैसे प्राप्त करने के लिये सुबह से लगती है लंबी कतारे

धारणी

dharni state bank  (2)
धारणी तहसील में भारतीय स्टेट बैंक में रोजाना सुबह 9 बजे से आदिवासियों की लंबी कतारे देखी जा रही है.

अधिक जानकारी के अनुसार धारणी तहसील के बैंक में करीब 15 हजार धारक है. यहां से श्रावण बाल योजना, मातृत्व अनुदान, इंदिरा आवास व व्यापारी वर्गों के लोग लंबी कतारे लगते है. बैंक प्रशासन सुबह 9 से रात 12 बजे तक काम करते है. इन जैसी योजना को बैंको से अलग करके किसी और मार्ग से आदिवासियों को पैसा मिलने की योजना बनाई जानी चाहिए. श्रावण बाल योजना के मात्र 600 रुपये प्राप्त करने के लिए बुढे आदिवासियों से प्रशासन मजाक कर इन्हे परेशानियां उठाने पर मजबुर कर रहा है.

गौरतलब है कि धारणी तहसील के 163 ग्रामो का बोझ दो सेंट्रल बैंक, दो स्टेट बैंक और तीन महाराष्ट्र बैंक उठा रही है.

dharni state bank  (1)