Published On : Fri, Aug 8th, 2014

कामठी : विधायक बावनकुले के हांथों 39 लाभार्थी को ज़मीनी पट्टे वितरित

Advertisement


कामठी

Bawankule
तालुका के वडोदा-भुगाव जि.प. क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले खेडी गांव के 39 लाभार्थीयों को भूखंड मालीकाना हक़ पट्टों का वितरण आमदार चंद्रशेखर बावनकुले के हांथों किया गया.

इस दौरान तहसीलदार चव्हान, नायब तहसीलदार दिपक मालवे, जिप सदस्य विनोद पाटिल, पं. स. सभापति संगीता तांबे, उपसभापति विमल साबले, भाजपा तालुका अध्यक्ष रमेश चिकटे ने उपस्थिति दर्ज कराई. हर साल बाढ़ आने के कारण, गांववासियो का पुनर्वसन 1990 में किया गया था. फिर भी लाभार्थीयों को मालीकाना हक़ के पट्टे अभी तक नहीं दिए गए थे.

वी. बावनकुले ने सभी आवश्यक कार्यालयीन औपचारिकताऐं पुरी करके पट्टों को बांटने का निर्देश तहसीलदार विद्यासागर चव्हान को दिया. 39 भूखंड धारको को वी. चंद्रशेखर बावनकुले के हांथों दस्तावेज दिए गए. इस अवसर पर सुर्यभान अवतारे, श्रीराम आमधरे, गजानन अवतारे, देवराव काले और शामराव ठाकरे मौजुद थे.

कार्यक्रम का संचालन और आभार तलाठी उमेश गभने ने किया. कार्यक्रम में ग्राम सदस्य संजय काले, मंगला धवले, देवराव काले ने सहकार्य किया.