मूल
मूल नगर परिषद के 75 कर्मचारियों के भी राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल होने के कारण नगर परिषद के सारे काम ठप पड़ गए हैं. अपनी अनेक न्यायोचित मांगों को लेकर राज्य भर के नगर परिषदों के कर्मचारी 16 जुलाई से हड़ताल पर हैं.
भारतीय नगर परिषद कामगर संघ मूल के जिला सचिव सिद्धार्थ बांबोडकर, कार्याध्यक्ष रमेश डोर्लीकर ने कहा है कि जिन मांगों को लेकर कामगार हड़ताल पर गए हैं उनमें नगर परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शत-प्रतिशत सहायक अनुदान देने, नगर पंचायतों में 27.3.2000 के पहले से कार्यरत रोजंदारी कर्मचारियों को बिना शर्त स्थायी करने, नियुक्ति की अस्थायी पद की शर्त समाप्त कर सीधी भरती करने, महाराष्ट्र सफाई आयोग की 1998-99 की विधानसभा में मंजूर रिपोर्ट को तत्काल लागू करने, कामगारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदोन्नति देने और जनसंख्या के आधार पर नगर परिषदों का कामकाज का मसौदा तैयार करने जैसी मांगें शामिल हैं.
Representational Pic