Advertisement
नांदागोमुख (नागपुर)
राष्ट्रीय महामार्ग 69 पर स्थित नांदागोमुख के समीप सालई फाटा पर अज्ञात ट्रक ने दो बैलों को उड़ा दिया, जिसमें दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरी (भ) निवासी जयदेव नत्थू डाखरे का सालई फाटा के समीप महामार्ग से लग कर खेत है. जयदेव डाखरे ने अपने बैलों को खेत में बांध कर रखा था. शाम करीब 5 बजे के दौरान अचानक बैल रस्सी खोलकर महामार्ग पर आ गए. इसी दौरान पांढुर्णा से नागपुर की ओर तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने दोनो बैलों को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बैल जोड़ी की कीमत 80 से 90 हजार रुपए बताई गई है. अचानक बैल जोड़ी की मौत होने से जयदेव डाखरे पर आर्थिक संकट आ गया है. ग्रामीणों ने सरकार से डाखरे को तुरंत मदद देने की मांग की है.