Published On : Sat, Aug 9th, 2014

धारणी में मनाया गया आदिवासी जागतिक दिन, विकलांगों को सायकल वितरित

Advertisement


धारणी

aadiwasi jagtik din
धारणी में आदिवासी प्रकल्प विभाग तथा जय बिरसा मुंडा सोसायटी द्वारा आदिवासी जागतिक दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान आदिवासी क्रांतीकारी नेता बिरसा मुंडा के आदिवासियों के लिए अधिकारों की लड़ाई और आदिवासीयों के अधिकारों से आदिवासी जनता को अवगत किया गया. इस अवसर पर आदिवासी प्रकल्प विभाग द्वारा आदिवासी विकलांगों को सायकल वितरित की गई.

कार्यक्रम के दौरान प्रकल्प अधिकारी संजय मिणा, विधायक केवसराम काले, सहाय्यक प्रकल्प अधिकारी डी.डी. मोरे, प्रदीप पोल, पूर्व विधायक पटल्या गुरूजी, गंगाबाई जावरकर, हिरालाल मावसकर आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
2 May 2025
Gold 24 KT 93,700/-
Gold 22 KT 87,100/-
Silver/Kg 95,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

cycle

Advertisement
Advertisement