धारणी
धारणी में आदिवासी प्रकल्प विभाग तथा जय बिरसा मुंडा सोसायटी द्वारा आदिवासी जागतिक दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान आदिवासी क्रांतीकारी नेता बिरसा मुंडा के आदिवासियों के लिए अधिकारों की लड़ाई और आदिवासीयों के अधिकारों से आदिवासी जनता को अवगत किया गया. इस अवसर पर आदिवासी प्रकल्प विभाग द्वारा आदिवासी विकलांगों को सायकल वितरित की गई.
कार्यक्रम के दौरान प्रकल्प अधिकारी संजय मिणा, विधायक केवसराम काले, सहाय्यक प्रकल्प अधिकारी डी.डी. मोरे, प्रदीप पोल, पूर्व विधायक पटल्या गुरूजी, गंगाबाई जावरकर, हिरालाल मावसकर आदि उपस्थित थे.