गोंदिया
21 जून को गुप्तचर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये शराब तस्करी के मामले में बलमाटोला निवासी मनीष सेवईकर की बाईक जब्त की तथा उसकी बहन के खिलाफी शराब बिक्री का मामला दवनीवाड़ा थाने में दर्ज किया गया. अवैध शराब से जुड़े इस मामले में दवनीवाड़ा थाने 26 वर्षीय आरोपी पुलिसकर्मी महिपाल-सिंह भुवनसिंह सोलंकी ने 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग करते सेट करने में लग गया किन्तु घूसखोर पुलिसकर्मी के खिलाफ फिर्यादी एन्टी करप्शन ब्युरो (गोंदिया) के पुलिस अधिक्षक दफ्तर में पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक वसंत क्षिरगाते के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक दिनकर आसाराम ठोसरे (45) रिश्वतखोर सिपाही को पकडऩे के उद्देश्य से ट्रैप लगाकर बुधवार 9 जुलाई के सुबह 11 बजे उसे हिरासत में लिया. घुसखोर सिपाही महिपालसिंह सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Representational Pic