लाखो की अफरातफरी करनेवाला मैनेजर फरार
गोंदिया
डुग्गीपार थानांतर्गत आनेवाले ग्राम सौंदड़ में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर के खिलाफ लाखो की धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है. इस संदर्भ में फिर्यादी तुकाराम अहिरे की शिकायत के आधार पर आरोपी मैनेजर लक्ष्मण कृष्णराव धकाते के खिलाफ डुग्गीपार थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर 2011 से 2 जनवरी 2014 के दौरान आरोपी लक्ष्मण धकाते ये बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैंक मैनजर पद पर कार्यरित था. इसी दौरान उसने अपने पद का दुरूपयोग कर बैंक के विभिन्न खातो से 9 लाख 9 हजार 648 रूपये की रक्कत निकालकर अन्य खातों में डाल पैसों की अफरातफरी कर बैंक प्रशासन को ठगाबाजी व धोखाधड़ी का शिकार बनाया. समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. मामले की आगे की जांच पड़ताल सहायक उपनिरिक्षक मेश्राम कर रहे है.