Advertisement
गोंदिया
अर्जुनी मोरगांव थानांतर्गत आनेवाले ग्राम सिरेगांव में शराब के नशे में सडक़ पर पड़े शराबी की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई की शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे के दौरान शराब के नशे में पड़े रमेश विठोबा कापगते उम्र (50) को ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन तेज गति से चलाते हुये अपनी चपेट में लिया जिससे उसकी घटनास्थल में मौत हो गई. घटना के पश्चात ट्रैक्टर का आरोपी चालक वहां से फरार हो गया. मृतक के सगे संबधी फिर्यादी विलास बिठोबा की शिकायत के आधार पर 26 मई को अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अर्जुनी मोरगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पुलिस हवलदार तिरपुडे कर रहे है.
Advertisement