Published On : Fri, Aug 22nd, 2014

खामगांव : हफ्तों बाद आई बारिश ने खुशियां लौटाई


खामगांव

raining in khamgaon
कई दिनों से छुपकर बैठे वरुण देवता आखिर बाहर निकल ही आए और शहर तथा आसपास जोर-जोर से बरसने लगे. कल से हो रही बारिश से नागरिकों के चेहरे पर खुशी की लकीरें खिंच गई हैं.

गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे शहर और आसपास के इलाकों में उमड़ते-घुमड़ते बादल बरसने लगे. पौने तीन बजे के आसपास बारिश बंद हुई. उसके एक घंटे बाद फिर जोरदार बारिश होने लगी. एक-डेढ़ घंटे के अंतराल में दो बार बारिश ने हाजिरी लगाई. आज सुबह से भी दो-तीन बार बारिश ने दस्तक दी. इस बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है.

Gold Rate
28 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,46,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बारिश के गायब होने से सूखे की छाया नजर आने लगी थी, जो अब कम होने लगी है. फसलों को भी जीवनदान मिल गया है. इस बारिश से पीने के पानी के संकट की आशंका भी दूर हो गई है. इस बारिश से अनेक स्थानों पर नदी-नालों के उफनने की खबर है. ज्ञानगंगा नदी में तो बाढ़ भी आ गई.

गुरुवार को 31.02 मिमी बारिश
आज सुबह 8 बजे लिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक कल 31.02 मिमी बारिश दर्ज की गई. अब तक कुल 211.06 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले साल अब तक 675 मिमी बारिश हो चुकी थी.

Advertisement
Advertisement