Advertisement
राजुरा
तालुका में दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतकों में सरस्वती गणपत खवसे (60) कारली निवासी और वंदना कोडापे (38) ओसगांव निवासी शामिल हैं. कवडू खवसे (42) और माधुरी खवसे (36) घायल हैं, जिनका इलाज ग्रामीण रुग्णालय में चल रहा है. बिजली गिरने की दोनों घटनाएं गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास की हैं. बिजली गिरने के समय चारों अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे. विधायक सुदर्शन निमकर ने अस्पताल में जाकर घायलों से उनका हाल-चाल पूछा.
Representational Pic
Advertisement