खामगांव
कई दिनों से छुपकर बैठे वरुण देवता आखिर बाहर निकल ही आए और शहर तथा आसपास जोर-जोर से बरसने लगे. कल से हो रही बारिश से नागरिकों के चेहरे पर खुशी की लकीरें खिंच गई हैं.
गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे शहर और आसपास के इलाकों में उमड़ते-घुमड़ते बादल बरसने लगे. पौने तीन बजे के आसपास बारिश बंद हुई. उसके एक घंटे बाद फिर जोरदार बारिश होने लगी. एक-डेढ़ घंटे के अंतराल में दो बार बारिश ने हाजिरी लगाई. आज सुबह से भी दो-तीन बार बारिश ने दस्तक दी. इस बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है.
बारिश के गायब होने से सूखे की छाया नजर आने लगी थी, जो अब कम होने लगी है. फसलों को भी जीवनदान मिल गया है. इस बारिश से पीने के पानी के संकट की आशंका भी दूर हो गई है. इस बारिश से अनेक स्थानों पर नदी-नालों के उफनने की खबर है. ज्ञानगंगा नदी में तो बाढ़ भी आ गई.
गुरुवार को 31.02 मिमी बारिश
आज सुबह 8 बजे लिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक कल 31.02 मिमी बारिश दर्ज की गई. अब तक कुल 211.06 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले साल अब तक 675 मिमी बारिश हो चुकी थी.