Advertisement
खामगांव
इंडो सीड्स बैंक, चिखली के वसूली पथक पर कल रात सवा दो बजे जेसीबी से जानलेवा हमला किए जाने का मामला यहां शहर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक के क़र्ज़दार स्थानीय बोबड़े कॉलोनी निवासी रमेश दयाराम राठौड़ से जेसीबी खऱीद के लिए दिये गए ऋण का बकाया 3 लाख रुपए वसूलने गए पथक की कार पर जेसीबी चढा कर कार में सवार बैंक मैनेजर आलोक यादव और बैंक कर्मचारी सचिन रोठे को जान से मारने की कोशिश की गई.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रात्रि 2. 15 बजे जब वे कर्जदार राठौड़ के पास पहुंचे तो उनके आने की भनक मिलते ही वह जेसीबी से भाग निकला. इन्होंने कार से उसका पीछा कर उसे रावण टेकड़ी के समीप रोकने की कोशिश की तो उसने जेसीबी ही इनकी कार पर चढ़ा कर इन्हें जान से मारने का प्रयास किया.
शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.