Advertisement
खामगांव
दो दुपहिया की आमने सामने हुई टक्कर मे 2 लोगों की मौत हो गई वहीँ एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार नांदुरा निवासी दिपक नरखेड (27) और भाई विशाल नरखेड, एम. एच. 30 वाय. 5306 नंबर की दुपहिया पर सवार होकर अमरावती नांदुरा मार्ग पर जा रहे थे. आमसरी के हनुमान मन्दिर के पास ये सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार दुपहिया एम. एच. 28 जे 3729 से जा टकराई. घटना रात 8 बजे के आसपास हुई.
हादसे में नांदुरा के दिपक नरखेड तथा दूसरी गाडी पर सवार अम्बोडा निवासी अविनाश भोंगे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नांदुरा निवासी विशाल नरखेड गंभीर ज़ख़्मी बताया गया है. विशाल नरखेड का इलाज अकोला के सरकारी अस्पताल में शुरु है.