खामगांव
कामगार कल्याण केंद्र खामगांव की और से वर्ष 2013-14 में 650 कामगारों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 15 लाख 70 हज़ार रुपयों का वितरण किये जाने की जानकारी केंद्र संचालक पंजाबराव देशमुख ने अपनी पत्रकार परिषद में दी.
इस समय उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल द्वारा विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से कामगार और उनके बच्चों के लिए विकासात्मक योजनाओं का लाभ योग्य पात्रों को मिले इसके लिए कामगार कल्याण केंद्र खामगांव हमेशा प्रयासरत रहता है. वर्ष 2013-14 में छात्रवृत्ती योजना का लाभ 452 मेधावी छात्रों को 12 लाख 25 हजार रुपये वितरित किये गए. इसी तरह पाठ्यपुस्तक योजना के तहत 146 लाभार्थी छात्रों को 1 लाख 30 हजार 750 रुपये तथा गंभीर बिमारियों से ग्रस्त कामगारों को 90 हजार रूपये दिए गए.
इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत हिंदुस्थान लिवर कामगार भजन टीम ने राज्यस्तरीय भजन स्पर्धा में भाग लिया लोकनृत्य, समरगीत, नाटक, क़ानूनी मार्गदर्शन महिलाओ के लिए ब्यूटीपार्लर, सिलाई, मशीन प्रशिक्षण की योजनाओं के लिए भी मदद दिए जाने की बात कहीं गई.
Representational Pic