कोराडी
श्री महालक्ष्मी जगदंबा कोराडी संस्थान के वरिष्ठ पुजारी हिरामन फुलझेले का दिर्घ बीमारी के कारण दुःखद निधन हुआ. पत्नी, 3 पुत्र, और 2 पुत्री ऐसा उनका बड़ा परिवार है.
फुलझेले महाराज को सबसे पहले पुजारी का सम्मान मिला है. जबसे देवी की स्थापना यहां हुई है तबसे पूरे फुलझेले परिवार ने देवी की पूजा अर्चना में खुदको लीन कर दिया. 10 अगस्त दोपहर 2 बजे कोलार हनुमान मंदिर समशान घाट पर पुत्र प्रमोद फुलझेले ने हिरामन महाराज को मुखाग्नि दी. इस दौरान शोकसभा में कामठी विस क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, उपसभापति संजय मैंद आदि उपस्थित थे. 18 अगस्त को ओंकारेश्वर में दशक्रिया विधि की जाएगी.