Published On : Mon, Aug 11th, 2014

कोराडी देवीमंदिर के वरिष्ठ पुजारी हिरामन महाराज (फुलझेले) पंचतत्व में विलीन

Advertisement


कोराडी

Hiraman Maharaj Fuljhele Pujari at Koradi Jagdamba mandir
श्री महालक्ष्मी जगदंबा कोराडी संस्थान के वरिष्ठ पुजारी हिरामन फुलझेले का दिर्घ बीमारी के कारण दुःखद निधन हुआ. पत्नी, 3 पुत्र, और 2 पुत्री ऐसा उनका बड़ा परिवार है.

फुलझेले महाराज को सबसे पहले पुजारी का सम्मान मिला है. जबसे देवी की स्थापना यहां हुई है तबसे पूरे फुलझेले परिवार ने देवी की पूजा अर्चना में खुदको लीन कर दिया. 10 अगस्त दोपहर 2 बजे कोलार हनुमान मंदिर समशान घाट पर पुत्र प्रमोद फुलझेले ने हिरामन महाराज को मुखाग्नि दी. इस दौरान शोकसभा में कामठी विस क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, उपसभापति संजय मैंद आदि उपस्थित थे. 18 अगस्त को ओंकारेश्वर में दशक्रिया विधि की जाएगी.

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement