Published On : Thu, Aug 26th, 2021

‘युवा’ ने मनपा को दिया चिकित्सा उपकरण

Advertisement

नागपुर: यूथ फॉर यूनिटी एंड व्हॉलेंटरी एक्शन (युवा) द्वारा नागपुर महानगरपालिका को चिकित्सा उपकरण दान किया गया। नागपुर महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नितिन मेश्राम, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट, युवा से उपकरण प्राप्त किए।

युवा संगठन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मनपा को टीकाकरण, टीकाकरण सहायता डेस्क, पेयजल और सीवरेज में मदद की है। युवा संगठन ने मनपा प्रशासन को 15 पेशंट मॉनिटर, 15 ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 48 बायपॅप मास्क (नॉन-वेंटेड), 48 बायपॅप मास्क (वेंटेड) और 5 इफयूजन पंप दिए हैं। यह मदद हेल्प युवर एन्जीओ से मिली है।

मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने मनपा को चिकित्सा उपकरणों के साथ मदद करने के लिए युवा संगठन का आभार माना। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के दौरान यह उपकरण बहुत मददगार साबित होंगे। इसका उपयोग इंदिरा गांधी अस्पताल गांधीनगर में प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा और नागपुर विश्वविद्यालय के जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन, विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र बहिरवार, डॉ.विजय जोशी, युवा के निलेश खडसे, शहर विकास मंच के संयोजक अनिल वासनिक और समन्वयक शैलेंद्र वासनिक उपस्थित थे।