By Narendra Puri
नागपुर/चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक होश उड़ने वाली घटना सामने आई है,घर के सामने खेल रही मासूम बच्चो की खिलखिलाहट की आवाज जो किसी को भी आल्हादित करती है.पर इसी मासुम आवाज पर गुस्से से बेकाबू होकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने लोहे की सरिये से हमला कर तीन नन्हें बच्चो को बुरी तरह घायल कर दिया।
चंद्रपुर के बल्लारपुर शहर में महज छोटे सी वजह और वजह यह के तीन मासूम आपस में खेल रहे थे । खेलते हुए इन मासूमो को जरा भी अंदाजा नहीं के सिर्फ इस खेल के चलते कोई जंगली जानवर की तरह उन पर टूट पड़ेगा । नीरज नामक जल्लाद युवक ने तीन मासूम बचीयों पर लोहे की रॉड से जान लेवा हमला कर दिया
इस सिरफिरे और असवेंदनशील युवक ने मासूम बच्चो पर लोहे के सरिये से किसी जानी दुश्मन की तरह हमला कर दिया जिसमे ६ साल की नंदिनी और ७ साल की पायल दो बहने बुरी तरह घायल हो गई तो ११ साल की पलक भी बुरी तरह जख्मी हो गई , घर के सामने बैठ कर ये बच्चे बाते करते हुए अपने हातो पर मेहंदी निकाल रहे थे तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक नीरज हाथ में सरिया ले कर सीधे इन बच्चो पर टूट पड़ा , दरअसल आरोपी की बहन ट्यूशन क्लास चलती है और इन बच्चो की आवाज से डिस्टर्ब होता है इसीलिए ग़ुस्से में इस युवक ने घर के सामने बैठी मासूम लड़कियों पर जान लेवा हमला कर दिया , घटना के बाद घायल लड़कियों को अस्पताल भेज दिया है जिसमे एक लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है ,
इस दिल दहल देने वाली घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।