Published On : Wed, Sep 17th, 2014

ब्रम्हपुरी-गांगलवाड़ी : युवक की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी

Advertisement


हाथ-पैर बंधे थे रस्सी से, साजिश की आशंका

Murder
ब्रम्हपुरी-गांगलवाड़ी (चंद्रपुर)। 
ब्रम्हपुरी तालुका मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित आवलगांव में एक़ युवक के हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी गई और गोसीखुर्द की नहर में उसे फेंक दिया गया. बुधवार को इस घटना के उजागर होने के बाद खलबली मच गई. मृतक का नाम संदीप घनश्याम नरुले (23) बताया गया है.
आवलगांव निवासी संदीप नरुले कल मंगलवार को शाम 7 बजे शौच को जाने के लिए घर से साइकिल से निकला. खाने के समय तक उसके नहीं लौटने पर उसके परिजनों
ने उसकी खोज शुरू की, मगर संदीप का रात भर कुछ पता नहीं चला. इससे पूर्व उसे कुछ लोगों ने बस स्टैंड पर भी देखा था.

गांव के निकट आगर तालाब है और तालाब से सटकर ही गोसीखुर्द की दार्इं नहर गुजरती है. सुबह हमेशा की तरह गांव के लोग उस रास्ते से गुजरे तो नहर के पास एक साइकिल दिखाई दी. यह साइकिल संदीप की होने के कारण उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई. कुछ ग्रामीणों की मदद से देखा गया तो उसके हाथ-पैर बंधे दिखाई दिए. भोई लोगों की सहायता से संदीप को बाहर निकाला गया. उसकी हत्या में किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है. ब्रम्हपुरी और मेंडकी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. खबर लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
08 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 1,08,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above