नागपुर: अगले माह मकर संक्रांति त्योहार पर पतंगबाजी का बाजार देखते हुए कई दुकानदारों ने अभी से प्रतिबंधित नायलॉन यानी चाइनीज मांजा जमा करना शुरू कर दिया है। इस बात की गुप्त सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने कोतवाली थाना अंतर्गत एक आरोपी के पास से 33,750 रुपए का प्रतिबंध नायलॉन मांजा, दोपहिया वाहन और मोबाइल समेत 1,18,750 रुपए का माल जब्त किया है।
आरोपी का नाम पारडी भवानी मंदिर के पास निवासी स्वास्तिक युवराज पाठनकर (19) है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 1 बजे स्वास्तिक अपनी बाइक (एमएच49/बीटी-1852) पर एक बोरा बांधकर जा रहा था। बोरे में प्रतिबंधित चाइनीज मांजा था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिलते ही गंगाबाई घाट के सामने स्वास्तिक को रोक लिया गया। बोरे की तलाशी में चाइनीज मांजे के 49 बंडल मिले। तुरंत ही सारा माल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त कार्रवाई डीसीपी मुमक्का सुदर्शन, एसीपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में पीआई महेश सागडे, एपीआई माधुरी नेरकर, पवन मोरे, आनंद काले, ईश्वर खोरडे, अनिल जैन, शेख फिरोज, दीपक लाखडे आदि ने पूरी की।