Advertisement
मोर्शी (अमरावती)। यहां सालबर्डी जत्रा में महादेव के दर्शन करने गए एक शख्स की पहाडी से गिरकर मौत हो गई. मृतक विजय कटुजी शिंदे (40, डेबुजी नगर, अमरावती) है. वह अपने दोस्तों के साथ सालबर्डी जत्रा में आया था, तभी पहाडियों पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से निचे गिर गया. हालत नाजूक होने से पहले मोर्शी उपजिला अस्पताल में भरती किया, यहां से अमरावती लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
File Pic
Advertisement