Published On : Thu, Feb 19th, 2015

भद्रावती : व्हालीबाल में भद्रावती नगरपालिका चैम्पियन

Advertisement


महाराष्ट्र राज्य स्तरीय नगराध्यक्ष सुवर्ण चषक प्रतियोगिता

सांगली जिले के विटा नगरपालिका का आयोजन
चंद्रपुर जिले से एकमेव भद्रावती नगरपालिका का सहभाग  

Bhandrawati Np Volleyball team (1)
भद्रावती (चंद्रपुर)। सांगली जिले के विटा नगरपरिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय नगराध्यक्ष सुवर्ण चषक प्रतियोगिता स्पर्धा 2015 में व्हालीबाल मे भद्रावती नगरपालिका प्रथम विजेता बनी है.

14 से 17 फरवरी तक विविध खेल स्पर्धा विटा शहर में संपन्न हुई.  स्पर्धा में महाराष्ट्र के 280 नगरपालिकाओं में से 72 नगरपालिका सहभागी हुई थी. इन स्पर्धा में नगरपालिका के कर्मचारी, पदाधिकारी और अधिकारी सहभागी हुए थे. चंद्रपुर जिले से एकमेव भद्रावती न.प. ने इस चषक में सहभाग लिया था. दूर से आए नगरपालिकाओं में भद्रावती नगरपालिका अकेला संघ था.

लौट पद्धती से हुए खेल में विजयी होकर भद्रावती नगरपालिका अंतिम मैच तक पहुंची. वहां सांगली जिले के आपटा नगरपालिका को हराकर भद्रावती नगरपालिका ने सुवर्ण चषक जीता. तथा 7500 रु नगद और चषक ऐसे बक्षीष प्राप्त किया. इस दौरान सांगली लोकसभा मतदार संघ के खासदार संजय पाटिल, पूर्व वनमंत्री डा. पतंगराव कदम, रोजगार हमी योजना महा. के पूर्व अध्यक्ष एड. सदाशिव पाटिल, मुख्याधिकारी और आयुक्त संघटना के अध्यक्ष अनिलकुमार अडागले, सरचिटनीविस त्रिंबक डेंगले-पाटिल, महा. राज्य नगरपरिषद कर्मचारी संघटना के अध्यक्ष विश्वनाथ घुगे, विटा न.प. के नगराध्यक्ष नंदकुमार पाटिल उपस्थित थे.

Bhandrawati Np Volleyball team (2)
भद्रावती नगरपालिका व्हॉलीबॉल विभाग मे सहभागी खिलाड़ियों में नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर, उपाध्यक्ष प्रफुल चटकी (संघ-अध्यक्ष), प्रा. संजय आसेकर, संदीप वडालकर, प्रशांत झाडे, सुनील खोब्रागड़े, सुधीर सातपुते, (संघ-मैनेजर), प्रमोद नागोसे, दिनेश मासिकर, विजय डुकरे, राजू काले, दशरथ सातपुते ये कर्मचारी थे. विजयी संघ ने अपने इस सफलता का श्रेय वरोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चाकू भाऊ धानोरकर और भद्रावती न.प. के मुख्याधिकारी डा. विजय इंगोले को दिया है. संपुर्ण महाराष्ट्र में विकास कार्य में दो बार महा. शासन पुरस्कार प्राप्त भद्रावती न.प. में सभी कार्यरत है. न.प. का सभी ओर प्रशंशा हो रही है.