Published On : Thu, Dec 20th, 2018

बेरोज़गारी के विरोध में युवक काँग्रेस की नारेबाजी

अखिल भारतीय युवक काँग्रेस सचिव एवं नगरसेवक बंटी बाबा शेळके इनके मार्गदर्शन में शहर अध्यक्ष तौसीफ खान की प्रमुख उपस्तिथी में शहर महासचिव अझहर शेख,सचिव फरदीन खान के नेतृत्व में युवाओ में बढ़ती बेरोज़गारी के विरोध में नारे निर्देशन कर युवाओ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया
गौरतलब है किया सरकार द्वारा 2014 में प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था

इसी वजह से देश के युवाओं ने ही मोदी जी को जनाधार दिया लेकिन आज साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद तक भी युवा बेरोज़गार घूम रहा है शहर में काफी कार्यालय है जहाँ अधिकारियों की सेवा निवृत्त होने के बावजूद भी रिक्त पदों को भरा नही जा रहा है और केंद्र व राज्य सरकार युवाओ में फैली बेरोज़गारी को नज़र अंदाज़ कर रही है इसी को मद्दे नज़र रखते हुए युवा अग्रसेन चौक पर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते नज़र आये

Advertisement

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष तौसीफ खान ने कहा कि आज शहर और देश के युवा बेरोज़गारी का दंश झेल रहे है सरकार झूठमूठ का ढकोसला कर बेरोज़गारी को छुपा रही है जबकि सरकार के हर विभाग में रिक्त पदों पर पदरिक्त है जब भी सरकार के ध्यान में बेरोज़गारी के विषय मे बात की जाती है तो सरकार युवाओ को पकोड़ा बेचने,गटर से उत्पन्न गैस से चाय बनाने जैसे तरिके बताती है

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर महासचिव नावेद शेख,अक्षय घाटोळे,फझलूर कुरेशी,एन.एस.यु.आय.उपाध्यक्ष सागर चव्हाण,शैलेश बढेल,नकील अहमद,नईम शेख,निखिल बाळखोटे,शादाब सोफी,अतुल मेश्राम,तन्वीर खान,नितीन गुरव,जुनेद खान,शाहाबाद खान,फैझल खान,मो.मोईब,विजय मिश्रा,ऋषभ धुळे इत्यादी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement