Published On : Tue, Nov 27th, 2018

43वें राष्ट्रीय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में योग खिलाड़ी धनश्री लेकुरवाले ने हासिल किए दो ब्रॉन्ज़ मेडल

नागपूर : योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से पंजाब के पटियाला में आयोजित 43वें राष्ट्रीय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में नागपुर की प्रतिभाशाली व अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी धनश्री लेकुरवाले ने दो ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किए हैं. मेजर तेजिंदर पाल सिंह सोहल मल्टिपर्पज जिम्नासिम हॉल में यह स्पर्धा हुई. स्पर्धा अंडर 17 में आर्टिस्टिक पेयर ग्रुप में धनश्री और श्रद्धा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया.

एथलिटिक योगासन में भी धनश्री ने ब्रॉन्ज़ हासिल किया. स्पर्धा में महाराष्ट्र संघ ने कुल 19 मेडल जीते. सबसे ज्यादा मेडल जीतकर पश्चिम बंगाल इसमें विजेता साबित हुआ. हरियाणा दूसरे और झारखंड संघ तीसरे स्थान पर रहा.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

धनश्री कवी कुलगुरु कालिदास विश्वविद्यालय की छात्रा है. साथ ही वह वाय. के. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट व योगा लाइफ सेंटर की नियमित खिलाड़ी है. राष्ट्रीय स्पर्धा में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीतनेवाली धनश्री को उसके यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. श्रीनिवास वरखेडी, डॉ. मधुसूदन पेन्ना, डॉ. कलापिनी अगस्ती, प्राध्यापक, डॉ. शरद सूर्यवंशी, सतीश मोहगावकर, अनिल मोहगावकर और महाराष्ट्र व नागपुर जिला योग असोसिएशन ने बधाई दी है.

Advertisement
Advertisement