Advertisement
नरखेड (नागपुर)। तालुका के ग्राम पंचायत येरला (इंदोरा) में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत मौजा गंगालडोह में ग्राम सफाई की गई. इस दौरान गांव की नालियां, रस्ता सफाई, स्कूल, अंगणवाडी परिसर, पानी की टंकी परिसर, घास-कचरे की सफाई की गयी. प्रत्येक एक व्यक्ति ने अपना-अपना परिसर स्वच्छ रखने का आवाहन ग्रामसेवक सुरेश शेंदरे ने किया.
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व पंस सदस्य धनराज आत्राम, उपसरपंच शेषराव सुले, ग्रापं सदस्य अनिल खोब्रागड़े, गंगाधर पिकले, मुख्यध्यापक मदनकर, चव्हाण, स्कूल के विद्यार्थी, अंगणवाडी सेविका, आरोग्य सेवक भुडनकर, रमेश गजबे, बाबुराव गजबे, केशव उईके तथा असंख्य ग्रामवासीयों ने स्वच्छता अभियान के लिए सहकार्य किया.
Advertisement