Published On : Thu, Jul 23rd, 2015

यवतमाल : पत्रकारों को सुरक्षा दें

Advertisement


महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

memo  (1)
यवतमाल।
बुलढाणा में एक संस्था की न्यूज़ कवर करने गए महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष और उर्दू डेली एशिया एक्सप्रेस के बुलढाणा एडिशन के एडिटर साबिर अली पर संस्था चालक ने हमला किया था. जिस का निषेध करने के लिए बुलढाणा शहर में 22 जुलाई की दोपहर 1 बजे बुलढाणा जिला के सभी पत्रकारों के साथ महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य जमा हुए थे. जिसमे सभी ने उप जिलाधिकारी को सौंपकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की और साबिर अली पर हमला करने वाले संस्था चालक पर सख्त करवाई करने की मांग की. इसी के साथ वहां के पुलिस निरक्षक को भी इस मामले में ज्ञापन सौंपा गया. जिसके बाद उप जिलाधिकारी और पुलिस निरक्षक ने उचित करवाई करने का आश्वासन दिया है.

इस मौके पर महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद शेख और प्रदेश सचिव अब्दुल्लाह रज़ा के साथ साथ बुलढाणा जिला सल्लाहगार अमीन शाह साहब,जिल्हा उपाध्यक्ष फिरोज शाह, जिल्हा सचिव सलीम खान, सह सचिव डॉ. जावेद हुसैन, संघटक शेख इदरीस, सदस्य क़ासिम खलील, इफ़्तेख़ार खान, तंज़ीम हुसैन, तौफ़ीक़ अहमद, महबूब भाई, शाहिद कुरेशी व सभी पत्रकार शामिल थे.

memo  (2)
इसके बाद महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारियों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर साबिर अली से मुलाक़ात की.