Advertisement
सवांददाता / ताहेर मिर्ज़ा
उमरखेड़ (यवतमाल)। शहर के नगर परिषद के निर्माणकार्य विभाग की ओर से मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर ने यवतमाल जिले के कुछ अधिकारीयों से मुलाक़ात की. इस दौरान शहर के जमा मस्जिद, सराफा लाइन, जैन मंदिर तथा मक्का मस्जिद परिसर की सड़कों का डामरीकरण कार्य शुरू करने के उद्देश से उक्त परिसरों का जायजा लिया गया.
उल्लेखनीय है कि विगत एक वर्ष से उमरखेड़ नगर परिषद में मुख्याधिकारी का पद खाली था. जिसके चलते नगर परिषद के अनेक विकास कार्य बंद पड़े थे. नए मुख्याधिकारी के आने से शहर के उक्त परिसरों में आधे विकास कार्य हुए है. मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर ने नागपुर टुडे से बात करते समय कहा कि शहर के हर मसले को वे खुद हल करने की कोशिश करेंगे. नगर का प्रत्येक नागरिक खुद होकर अपने रुके हुए मामलों में मुझसे से संपर्क करे.
Kanhan Repair Road (1)
Advertisement