Published On : Sat, Oct 18th, 2014

जिवती : 70 हजार का अवैध सागवान जब्त

Advertisement


जिवती (चंद्रपुर)।
तालुका से सटे तेलंगाना राज्य के ग्राम डोंगरगांव के जंगल से डोंगरगांव-कोलांडी के रास्ते अवैध रूप से सागवान का परिवहन धड़ल्ले से किया जाता है. लेकिन कल कोलांडी घाट में ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन खाई में गिर गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 71 हजार का अवैध सागवान जब्त किया गया है.

पाटण बीट में आने वाले जंगल में मूल्यवान वन संपदा है. तस्कर दोनों हाथों से इस वन संपदा को लूट रहे हैं. डोंगरगांव-कोलांडी मार्ग पर एमएच 31 एपी 1982 क्रमांक के ट्रक से अवैध रूप से सागवान के पट्टों का परिवहन किया जा रहा था. इसी दरम्यान उक्त ट्रक खाई में गिर गया. पाटण में गश्त कर रहे वनाधिकारी भसारकर, वनरक्षक रामटेके, देरकर नंदप्पा को तड़के करीब तीन बजे खाई में कुछ गिरने की आावाज सुनाई दी. आवाज की दिशा में जाकर देखने पर उन्हें एक ट्रक पड़ा उल्टा दिखाई दिया, मगर वहां कोई नहीं था. ट्रक में से सागवान के पट्टे जब्त कर लिए गए, घटना के बाद तस्कर फरार हो गया था. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Representational Pic

Representational Pic