Published On : Wed, Mar 6th, 2019

भाजपा की अटल सन्देश बाईक रैल्ली में जुटे सैंकड़ों युवा, शहर के सभी मंडलों में 15 किलो मीटर घूमी रैल्ली

Advertisement

नागपुर: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में मात्र कुछ दिन ही शेष हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने रविवार को सम्पूर्ण देश में युवा मोर्चे के माध्यम से बाईक रैल्ली का आयोजन किया है. इस रैल्ली को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित कर अटल संदेश बाइक रैल्ली का नाम दिया गया है. सुबह 9 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रो में कार्यकर्ता निश्चित स्थान पर बाईक स्कूटर लेकर पहुंचे. शहर अध्यक्ष विधायक सुधाकर कोहले ने रैल्ली को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. युवा मोर्चे की अध्यक्ष शिवाणी दाणी के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने सभी मंडलों के अध्यक्षों की देखरख में रैल्ली ने विशाल स्वरूप लिया.

बाईक में पार्टी के झंडे लेकर भारत माता की जय, वन्देमातरम के जयघोष से युवाओं ने विधानसभा क्षेत्रों के चक्कर लगाए एवं तय समयानुसार रैल्ली का समापन किया. इस रैल्ली में मुख्यत: विधायक सुधाकर देशमुख, गिरीष व्यास, कृष्णा खोपड़े, अनिल सोले, विकास कुंभारे, महापौर नन्दा जिचकार, प्रवीण दटके, संदीप जाधव, राजू हड़प, दयाशंकर तिवारी, कल्पना पांडे, रवीन्द्र भोयर, संदीप जाधव, किशोर पलांदुरकर, भोजराज डूम्बे, बाल्या बोरकर, दिलीप गौर, महेंद्र राऊत, प्रमोद पेंड़के, नामदेव ठाकरे, बालू रारोकर, दीपांशु लिंगायत, किशन गावंडे, संजय ठाकरे, बंडू राऊत, रमेश भंडारी, गुड्डू त्रिवेदी, सुनील मानेकर, विलास करांगले, दीपक चौधरी, किशोर पेठे, प्रशांत कांबले, नाना आदीवार, कल्पना कुंभलकर, माधुरी ठाकरे, मंगला खेकरे, स्वाती आकात कर, स्नेहल बिहारी, दिव्या धुरडे, देवेंद्र दस्तुरे, भारती बुंदे, रमेश कांगो, सोमलकर गुरुजी के आलावा हजारों युवा एवं पदाधिकारी, पेज, बूथ, शक्ति, प्रमुख, नगरसेवकों ने हिस्सा लिया.