Published On : Tue, Dec 2nd, 2014

गोंदिया : अपंगों के रैंप पर कर्मचारियों का कब्ज़ा


गोंदिया पंचायत समिती की हरकत

Handicap ramp
गोंदिया।
प्रत्येक शासकीय कार्यालय में अपंगों के आवागमन के लिए विशेष रैंप बनाये गए है. लेकिन अपंगों के लिए बनाये गए रैंप पर कर्मचारी अपनी गाड़ियां रखने लगे है. इस वजह से आनेवाले अपंगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है. तथा अपंगों रैंप के पास बनाया गेट हमेशा बंद रहने से अपंग व्यक्तियों को भारी दिक्क़ते उठानी पड़ती रही है.

अधिक जानकारी के अनुसार गोंदिया पंचायत समिती ने अपंगों के आवागमन के लिए विशेष रैंप बनाया है. लेकिन इस रैंप पर कर्मचारी हमेशा ही अपनी दुपहिया गाड़ियां खड़ी कर देते है. जिससे अपंगों को काफी तक़लीफ़ो का सामना करना पद रहा है. वही अंदर जानेवाला दरवाजा हमेशा ही बंद रहता है. यह सब बाते यहाँ के बि.डी.ओ. वालकर के आँखों के सामने घटित होती है. लेकिन वे कर्मचारिओं पर कोई भी कार्रवाई करते नजर नही आते. प्रशासन इस समस्यों की ओर ध्यान दे ऐसी मांग यहां के अपंगों ने की है.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement