Published On : Wed, Mar 4th, 2015

मौदा : ग्राम रोजगार सेवकों का काम बंद आंदोलन

Advertisement

work stop movement in mauda
मौदा (नागपुर)। मनरेगा के ग्राम रोजगार सेवकों की प्रलंबित मांगे पूर्ण नही होने से मौदा तालुका के ग्राम रोजगार सेवकों ने 1 मार्च से मौदा पंचायत समिति के सामने काम बंद आंदोलन की शुरुवात की है.

ग्राम रोजगार सेवकों को प्रतिमाह 12,000 रु. मानधन दिया जाए, बिमा लागु करके भविष्य निर्वाह निधी जमा करे, अन्य कर्मचारियों जैसे रहवासी और महंगाई भत्ता दिया जाए ऐसी मांगे की गई. आंदोलन में सदानंद हरडे (राजोली), नरेंद्र राउत (येसंबा), मारोती मेश्राम (वीरशी), गुणरत्न हुमने (चाचेर), राजपाल डोंगरे (बाबदेव), मनोज कुकडे (धामणगांव), भोजराज हारोडे (बानोर), मोरेश्वर डांगरे (तेलीमांगली ), कैलास रामटेके (चिचोली), बंडू वंजारी (धर्मापुरी), प्रशांत खेडीकर (अडेगांव), आकांश मडावी (घनी), धीरज वाघमारे (खंडाला), अमित राउत (गांगनेर), देवराव मेहर (अरोली), लक्ष्मण परतेति (भांडेवाडी) आदि सहभागी हुए.