Published On : Mon, Mar 9th, 2015

भद्रावती : जागतिक महिला दिवस पर रैली और महिला प्रबोधन मेला

Advertisement


भद्रावती (चंद्रपुर)।
जागतिक महिला दिवस के अवसर पर भद्रावती नगरपरिषद क्षेत्र के महिलाओं को उनके हक्क की अनुभूति करके देने के लिए उनको स्त्री शक्ति का महत्व समझाना आवश्यक है. इसलिए नगर परिषद भद्रावती ने समता समाज विकास संस्था, महिला और बालकल्याण समिति के सहकार्य से स्त्री शक्ति का उद्धार और सम्मान की भावना मन में रखकर महिलाओं की भव्य रैली और समाज प्रबोधन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

उक्त कार्यक्रम 10 मार्च को सुबह 8 बजे नगर परिषद भद्रावती में महिलाओं की भव्य रैली निकलेगी. इस रैली को वंदनाताई अनिल धानोरकर के हांथों मशाल दिखाकर शुरुवात की जाएगी तथा 11 मार्च को सुबह 11 बजे सेवादल मैदान नगर परिषद के समीप महिला प्रबोधन मेला आयोजित किया है. इस मेले में सहा. प्रकल्प अधिकारी न.प. खापा प्रमोद लक्क्ड़कर और उनका संच कला पथक प्रस्तुत करेंगे.

कार्यक्रम के अध्यक्ष भद्रावती नगर परिषद के नगराध्यक्ष अनिलभाउ धानोरकर, सामाजिक कार्यकर्ता वरोरा के हाथों होगा. प्रमुख अतिथी के रूप में डा. विजय इंगोले मुख्याधिकारी नगर परिषद, भद्रावती उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में एड. हर्षदा चिपलूनकर कानून विषयक, डा. भारती दुधानी,चंद्रपुर आरोग्य विषयक, मेघाली गावंडे पुलिस उपनिरीक्षक भद्रावती, महिला संरक्षण, नर्मदाताई पेन्दोरमाजी पंचायत समिति भद्रावती वरोरा महिला सक्षमीकरण में आदि मार्गदर्शन करेंगे. उक्त कार्यक्रम में भद्रावती शहरवासी लाभ ले ऐसा आवाहन किया गया.

international-womens-day-logo