पूरा शरीर अभी तक नही मिला
देसाईगंज (गड़चिरोली)। आरमोरी तालुका के देसाईगंज कासवी फाटे के समीप 17 अप्रैल को एक महिला के अंग के टुकड़े मिले थे. वहीं 19 अप्रैल को दूसरा पैर कोंढास जंगल परिसर के पांच पांडव गुफा से कुछ ही दुरी पर मिला. घटना में एक ही महिला के यह अंग है जिससे परिसर में हड़कम्प मचा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को एक महिला के अंग के टुकड़े जंगल में मिले जिसमे एक पैर, हाथ और कल दाया पैर मिला. बाए पैर के नाखुनो पर लगा नेल पोलिश कल मिले पैर पर भी लगाया था. जिससे यह पैर एक ही महिला के है, ऐसा निर्देशन में आया है.
मिले पैरों को गिनने पर पैर की लंबाई 23 इंच है तथा महिला की हाईट 4.5 से 5 फिट वहीं उम्र 25 से 30 हो सकती है. उक्त महिला की हत्या करके उसके टुकड़े किए है. कल देसाईगंज पुलिस ने संपूर्ण कोंढास जंगल परिसर छान मारा लेकिन बाकी के अंग नही मिले. देसाईगंज पुलिस परिसर से जानकारी ले रही है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नही लगा है. परिसर की कोई महिला घर छोडकर गई या लापता हुई है तो इसकी जानकारी देसाईगंज पुलिस थाना फोन नं. 07137-272027 पर दे. ऐसा आवाहन देसाईगंज और आरमोरी पुलिस की ओर से किया गया है.